• शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक निकाला गया कैंडिल मार्च

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ईकाई ने पुलवामा में शहीद हुये जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही मोमबत्ती जलाकर लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर सुमित सिंह, प्रद्युम्न त्रिपाठी, डा. आशुतोष सिंह, डा. अमित वत्स, डा. मनोज पाण्डेय, कौतुक उपाध्याय, उद्देश्य सिंह, सचिन तिवारी, अभिषेक त्रिपाठी, अरविन्द पाण्डेय, नीलेश मिश्रा, देवशरण यादव, सुमित सिंह, प्रियांशु त्रिपाठी, आर्यन सिंह, नितिन चौहान, अंकित सिंह, सिद्धार्थ सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
वहीं समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी एवं शिराजे हिन्द सहयोग फाउंडेशन के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकालकर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष राज यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोग रोडवेज तिराहा पर उपस्थित हुए। जहां से कैंडिल मार्च निकाला गया। जिसका समापन सिविल लाइन से कचहरी होते हुए अंबेडकर तिराहे पर हुआ। वहां उपस्थित लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। शिराजे हिन्द सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष एमडी शिराज ने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की जरूरत है। इस मौके पर युवा सपा नेता सोनू यदुवंशी, उपाध्यक्ष मोहम्मद राशिद, छात्र नेता अवनीश यादव, शुभम यादव, श्रेयस यादव, मोनू यदुवंशी, अमित गुप्ता एडवोकेट, निखिल यादव, राहुल यादव, गौरव, नीरज बेनवंशी, भईया लाल सरोज, आनन्द यादव, अंकित, अंकज यादव, शुभम, रविन्द्र यादव मोनू, निखिल यादव, दिव्यांश, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में जेसीआई जौनपुर ने संस्थाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ की अध्यक्षता में मोमबत्ती जलाकर और पुष्प अर्पित कर पुलवामा में शहीद हुए सेना के जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, मण्डल अधिकारी संतोष अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि देश के नौजवान देश की सीमाओं पर पहरा देते हैं तो हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। कार्यक्रम का संचालन सचिव हफीज शाह ने किया। इस मौके पर सत्य प्रकाश जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, रतन सीकरी, राजकुमार जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, अमित निगम, मनीष तिवारी, प्रदीप जायसवाल, डा. संदीप विश्वकर्मा, संदीप सेठी आदि मौजूद रहे।
नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार स्थानीय बाजार के व्यापारियों व यादवेश इण्टर कालेज की क्रिकेट टीम ने बाजार में मंगला यादव के नेतृत्व में पुलवामा हमले के शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर भाजपा नेता आशीष जायसवाल ने शहीदों को नमन करते हुये कहा कि शहीद हुये भारत के वीर सपूतों के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर कुन्दन जायसवाल, अजय जायसवाल, राहुल मोदनवाल, अमित जायसवाल, बाबू लाल उमर वैश्य, शेखर जायसवाल, नीरज जायसवाल, मंगला सिंह, मनोज यादव, मोनू अग्रहरि, प्रदीप यादव, दिनेश केशरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

पराऊगंज संवाददाता के अनुसार, केराकत तहसील के पराऊगंज बाजार में व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने कैंडिल जलाकर पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सुरेश गुप्ता, पिंटू सेठ, इश्तियाक अहमद, मनोज गुप्ता, रमेश सेठ, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के कबूलपुर बाजार में शुक्रवार की रात युवकों ने पुलवामा के शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला। मौके पर उमेश अहीर, वीरेंद्र अहीर, विकास अहीर, विनय पाल, अनूप मोदनवाल, विशाल जायसवाल, मोनू मोदनवाल आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP