अतुल राय
 जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र में गोसेवा की उत्तम व्यवस्था के लिए योगी सरकार ने गोसेवा आश्रम का निर्माण करवाया जिससे गोशालाओं में सभी प्रकार की व्यवस्था गायों को मिले, इसके लिये बकायदे ब्लाक स्तर पर टीम भी गठित की गयी परंतु धरातल पर जाने पर नजारा कुछ और मिला।
बताते चलें कि हरिपुर ग्रामसभा के गोशाला में न कोई डाक्टर है और न ही कर्मचारी। केवल राम अजोर नागर नामक सफाईकर्मी के भरोसे है पूरा गोशाला। वहीं मरीं गायों को गोशाला में गली के कुत्तों द्वारा नोंचा जा रहा है। ग्रामीणों का विरोध है कि गोशाला की देख-रेख में लगाये गये कर्मचारी अपने कामों को सही ढंग से नहीं कर रहे हैं।
एक सफाईकर्मी के सिवाय यहां कोई कभी दिखायी नहीं देता जिससे आये दिन गाय भोजन-पानी के अभाव में मर रही हैं। गायों के मरने के बाद खुले में गायों फेंकने से वातावरण भी दूषित हो रहा है।



DOWNLOAD APP