• सीखे अनुभवों व ज्ञान को बच्चों से साझा करने का लिया संकल्प, वितरित किया प्रमाण-पत्र

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण शिविर के अंतिम बैच के समापन पर शुक्रवार को शिक्षकों ने न् केवल अपने अनुभवों को साझा किए। अपितु सीखे गये ज्ञान व ऊर्जा का संचार अपने अपने स्कूलों पर करने का संकल्प भी लिया।
23 जनवरी से 14 फरवरी तक पांच चरणों में 150-150 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता डॉ. विकास सिंह ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी होगी जब प्रत्येक प्रतिभागी इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान व तकनीक को अपने विद्यालय पर शत प्रतिशत प्रयोग करेंगे। साथ ही विद्यालय के परिवेश को पहले से बेहतर बनाने में अपना योगदान करेंगे।
बीईओ राजीव यादव ने निष्ठा के महत्व एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए इसकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाले। जिलाध्यक्ष अमित सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, जूनियर संघ के देशबंधू यादव ने अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव व संचालन एसआरपी सुशील उपाध्याय ने किया।
इस मौके पर संजय कुमार रजक, राजीव सिंह लोहिया, ध्रुव कुमार यादव, सुरेंद्र उपाध्याय, दयाशंकर चौबे, रवींद्र सिंह, सिन्धुजा श्रीवास्तव, संजुरानी, प्रशिक्षक उमानाथ यादव, पुष्यमित्र दुबे, चन्द्र प्रकाश मिश्र, दिनेश मिश्र, राम सबद आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP