मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र स्थित कृषि उत्पादन मण्डी समिति में बुधवार को खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा के तहत व्यापारियों का पंजीकरण कराने के लिए शिविर का आयोजन खाद्य सुरक्षा अधिकारी मछलीशहर डॉ. तूलिका शर्मा के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर मण्डी समिति में व्यवसाय कर रहे बड़ी संख्या में व्यापारियों द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत पंजीकरण कराने के लिए आवेदन किया गया। इस मौके पर उपस्थित फल एवं सब्जी व्यवसायियों को सम्बोधित करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. तूलिका शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक सभी खाद्य पदार्थो की बिक्री करने से सम्बन्धित व्यवसायियों के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है। शासन और प्रशासन द्वारा इसके लिए बराबर निगरानी की जा रही है।
उन्होंने मण्डी समिति में व्यापार कर रहे व्यवसायियों से अनुरोध किया कि जो व्यवसायी जिस भी श्रेणी में आते हैं। वह अपने व्यवसाय से संबंधित खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम का पंजीकरण अवश्य करा लें, अन्यथा एक सप्ताह के बाद प्रशासन द्वारा जांच किए जाने पर जिस व्यवसाई के पास खाद्य सुरक्षा मानक का पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं पाया जाएगा। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर उपस्थित व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष आलोक गुप्त ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को व्यवसायियों की तरफ से भरोसा दिलाते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा यदि व्यापारियों का सहयोग किया जाएगा और इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी तो व्यापारी पंजीकरण जरूर करा लेंगे। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल, व्यापारी बकरीदी, सन्तोष कुमार केसरी, मो. जावेद, मो. हुसैन, सीताराम चौरसिया, कपूर चन्द्र, इरशाद अहमद, सुरेश चन्द्र, मिश्रीलाल चौरसिया, शिव कुमार, पन्नालाल मौर्या, मो. अजीज, मो. नेहाल आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP