जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के महुवारी में स्थित अमर इण्टरमीडिएट कालेज के प्रांगण में सोमवार को 20वां वार्षिकोत्सव मना जिसकी अध्यक्षता अमरनाथ भारती ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि डा. अवधनाथ पाल पूर्व जिलाध्यक्ष सपा, जिला पंचायत सदस्य नीलू गुप्ता, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, संदीप सिंह ब्लाक प्रमुख जलालपुर रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने राष्ट्रीयता की भावना कर्तव्यनिष्ठा पर बल देते हुये अध्यापक के गुणों पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में डा. अवधनाथ पाल ने कम्प्यूटर शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्व चर्चा करते हुये कहा कि यह आज के परिवेश में अति आवश्यक है। ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह ने शिक्षा के महत्व के साथ स्वास्थ्य शिक्षा पर प्रकाश डाला तो ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षण संस्थान का महत्व स्थापना सच्चे मनुष्य की पहचान उसके ज्ञान एवं आचरण से होती है।
इस अवसर पर भगवानदीन कश्यप, समरजीत सरोज, सुनील यादव, अच्छे लाल मौर्य, विजय कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




DOWNLOAD APP