जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे जॉब फेयर में चयनित विद्यार्थियों का परिणाम गुरुवार की शाम घोषित हुआ। 27 कंपनियों के अधिकारियों ने 1100 विद्यार्थियों को जाब आफर दिया है। केंद्रीय ट्रेनिंग प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण सेल की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने चयनित विद्यार्थियों की सूची कुलपति को सौंपी।
दो दिवसीय जाब फेयर में 5000 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। जॉब फेयर में चयनित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही कहा कि हमें अपने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की मेहनत और निष्ठा पर नाज़ है।
केंद्रीय ट्रेनिंग प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण सेल की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने जाब फेयर में आई कंपनियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने बताया कि अभी तक वर्तमान सत्र में पिछले दो सालों का जोड़ कर कुल 3275 विद्यार्थियों को जॉब मिल चुका है।
विश्वविद्यालय में जेनपैक्ट, टेक महिंद्रा, इक्स्ट्रामार्क, जारो इजुकेशन, आर-1 आरसीएम, बजाज कैपिटल, यूरेका फोर्ब्स (केवल बीबीए), श्रीराम फॉर्च्यून सॉल्यूशन लिमिटेड, एटीएस इंडिया, टैलेंट कॉर्नर एचआर सर्विसेस, होस्टेलों (केवल बीबीए), सिलारिस इंफॉर्मेशन (मैक्स लाइफ), इंफोसिस (ऑफ रोले), एक्सक्रिनो, ट्टोयस बाज़ार, के 7 सॉल्यूशन, सिग्निटी पैरोल (हायरिंग फार पेमेंट/गूगलेपे/फोनेपे/फ्यूचर ग्रुप), एक्सपेरिस आईटी (सीएसई आईटी), डेक्कन हेल्थकेयर, ड्यूफुल हेल्थकेयर, सकाटा इंडिया, पेस्ट कंट्रोल इंडिया (पीसीआई) इत्यादि कंपनियों ने जॉब के लिए विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया था। इसमें जारो कम्पनी ने 12 लाख सालाना का पैकेज दिया है।
इस अवसर‌ पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अजय प्रताप सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. गिरधर मिश्र, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, अनु त्यागी, डॉ. संजय श्रीवास्तव, श्याम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।



DOWNLOAD APP