जौनपुर। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिलकधारी महाविद्यालय के छात्रसंघ प्रत्याशी शुभम यादव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। रोडवेज तिराहे से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। टीडी कालेज, लाइन बाजार, कचहरी होते हुए अम्बेडकर तिराहे पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ।
समापन के दौरान में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि भारत विविध धर्मों, आस्थाओं और संस्कृतियों का देश है। यहां हर दिन कोई न कोई त्यौहार मनाया जाता है। हर धर्म को मानने वाले लोग पूरे उल्लास के साथ अपने पर्व मनाते हैं लेकिन कुछ त्यौहार ऐसे भी हैं, जो प्रत्येक देशवासी के लिए महत्वपूर्ण हैं। पूरे देश में सम्मान और स्नेह के साथ मनाए जाते हैं। 26 जनवरी भी एक ऐसा ही दिन है जो देश का राष्ट्रीय पर्व है। देश का हर नागरिक चाहे वह किसी धर्म, जाति या संप्रदाय से ताल्लुक रखता हो, इस दिन को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत होकर मनाता है।
इस मौके पर यदुवंशी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रमन यादव, सोनू यदुवंशी, अवनीश यादव छात्र नेता टीडी कालेज, शुभम यादव, आनन्द यादव आजमगढ़, एमडी सिराज, रविन्द्र यादव, विकास यादव, विशाल, धर्मेंद्र यादव, मोनू, गौरव सिंह, शुभांकर सिंह, रोहित यादव, अभिनव यादव, प्रभात आर्यन, सौरभ यादव आदि मौजूद रहे।



DOWNLOAD APP