मुश्ताक आलम
 वाराणसी। आराजी लाइन विकास खण्ड के ढढोपुर में संचालित विद्यालय के शिलान्यास बोर्ड से ग्राम प्रधान का नाम हटाने से प्रधान संघ नाराज हो गया जो तूल पकड़ता जा रहा है।
 बता दें कि सूबे के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा कम अपोजिट विद्यालय वाराणसी के उद्घाटन समारोह में लगे शिलापट्ट पर अंकित ग्राम प्रधान संतोष वर्मा के नाम को बीएसए एवं बीईओ के निर्देशानुसार कालिख लगाकर छिपा दिया गया।

 इसको लेकर प्रधान संघ ने विरोध करते हुये उपरोक्त के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। साथ ही शुक्रवार को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप करके नाराजगी जताया। संघ ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी जयसिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। साथ ही चेतावनी दिया कि कार्यवाही नहीं होगी तो प्रधान संघ बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को बाध्य होगा।
 इस अवसर पर संतोष वर्मा, गोपाल यादव, कमलेश पटेल, अशोक सिंह, ललित यादव, श्याम सुन्दर राजभर, श्रीप्रकाश यादव, गौरी शंकर, पारस राजभर, देवेन्द्र पटेल, डा. सुभाष राजभर सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP