जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुसांव में आंगनबाड़ी केन्द्र खुला जिसका उद्घाटन कार्यक्रम प्रधान सुजित सिंह ने किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र व गोशाला का उद्घाटन कार्यक्रम ग्राम प्रधान गिरिजा शंकर तिवारी ने किया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी पीके त्रिपाठी, मंगला मिश्र, सुनील सिंह, गुलाब सिंह, रविन्द्र सिंह, हरबर यादव रहे।
जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र में खुले आंगनवाड़ी केन्द्र
व गोशाला का उद्घाटन करते ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने उपरोक्त का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये कहा कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक गोशाला का निर्माण कराया जाय जिससे किसानों की फसल छुट्टा पशुओं द्वारा नुकसान न हो सके। इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि आप लोगों के सहयोग में हम खरा उतर सकें। इसमें आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मारकण्डे सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक गोशाला का निर्माण होने से किसानों का फसल नुकसान होने से बच जायेगा। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह, रणविजय सिंह, अनिल यादव, रामसिंह, संजय सिंह, राजीव सिंह, विकास सरोज, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सावित्री देवी, गीता मिश्र, प्रतिभा श्रीवास्तव, आशा तिवारी, पुष्पा देवी, रंजना सिंह, शिव कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय पाण्डेय ने किया।




DOWNLOAD APP