जितेन्द्र चौधरी
 वाराणसी। नगर निगम अधिकारी एकादश और पार्षद एकादश के बीच इसी माह में होने वाले मैत्री क्रिकेट मैच से पहले ही सपा पार्षदों ने गुगली फेंक दी। उनका आरोप है कि बिना सभी पार्षदों को सूचित किये मनमाने तरीके से टीम का चयन कर लिया गया।
 पार्षदों की शिकायत पर महापौर मृदुला जायसवाल ने नगर आयुक्त को पत्र भी जारी कर दिया। उन्होंने लिखा कि मैत्री क्रिकेट मैच सम्बन्ध में निगम के सभी पार्षदों को सूचना दी जाय, ताकि वे टीम के लिये अपनी दावेदारी रख सकें। सपा पार्षदों का आरोप है कि गठित टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो ठीक से चल नहीं सकते है।
 दारानगर के पार्षद मनोज यादव के नेतृत्व में मेयर मृदुला जायसवाल से मिलने वाले पार्षदों में कमल पटेल, बेलाल अहमद, गोपाल यादव, मनोज सिंह, सुनील यादव, मिथिलेश साहनी, अंकित यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।
 उधर सपा पार्षदों से अधिकारी बनाम पार्षद क्रिकेट मैच की जानकारी मिलने पर मेयर मृदुला जायसवाल अवाक हैं। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हें तो यही जानकारी नहीं है कि ऐसा कोई आयोजन हो रहा है।




DOWNLOAD APP