शाहगंज, जौनपुर। भूमि पैमाईश के बाद हुई पत्थरगड्डी उखाड़ने वाले चार भाइयों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
क्षेत्र के पखनपुर गांव निवासी प्रभानंद यादव पुत्र प्रेमानंद ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को पत्रक देकर बताया कि उनकी अराजी संख्या 1538 की उप जिलधिकारी के आदेश पर पैमाईश कराकर पत्थर लगाए गए थे। जिसे बगल के काश्तकार अलीगंज, चूड़ी मोहल्ला निवासी विजय प्रकाश, प्रेम प्रकाश, चन्द्र प्रकाश, ज्ञान प्रकाश पुत्रगण पन्नालाल ने निशानदेही के पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया। जिसका विरोध करने पर धमकी दी गई। भुक्तभोगी थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई तो महज एनसीआर दर्ज कर लिया गया।
भुक्तभोगी ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से कार्रवाई की मांग की। जिसमें मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को जांच कराकर कार्यवाही का निर्देश दिया। डीएम के आदेश पर तहसीलदार अभिषेक राय ने मामले की जांच की तो घटना सत्य पाई गई। जिस पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का निर्देश कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।




DOWNLOAD APP