धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय लोक निर्माण विभाग द्वारा जफराबाद थाना क्षेत्र के सरैया गांव में बुधवार को गांव में सड़क बनाने हेतु चकबंदी विभाग द्वारा काश्तकारों को बिना सूचना दिये स्थलीय निरीक्षण करने गये चकबन्दी अधिकारी किरतापुर सहित उनकी टीम पर पक्षपात का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।
जौनपुर के धर्मापुर क्षेत्र में पहुंची टीम का विरोध करते ग्रामीण।
 जानकरी के अनुसार उक्त गांव में बुधवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत सड़क बनाने हेतु जमीन आरक्षण का वाद लम्बित है। चकबंदी न्यायालय में लम्बित रहते हुये चकबन्दी अधिकारी किरतापुर प्रफुल श्रीवास्तव, एसीओ जयदेव, लेखपाल धर्मेन्द्र कुमार द्वारा गांव में प्रभावित पक्षदारों को बिना नोटिस दिये स्थलीय निरीक्षण किया जाने लगा। इसको देख ग्रामीण सकते में आये जो विरोध करने लगे। ग्रामीणों का उग्र रूप देखते हुये टीम वापस लौट गयी।
 इस मामले में पूछे जाने पर उप संचालक चकबन्दी शोभनाथ मिश्र ने बताया कि सीओ द्वारा बिना पूर्व सूचना के आरक्षण/निरीक्षण की कोई भी आदेश हमारे द्वारा निर्गत नहीं किया गया है। यदि वह मेरे आदेश को बताकर गांव में गये हैं तो उनसे पूछा जाता है। कुल मिलाकर इससे यह स्पष्ट होता है कि चकबन्दी विभाग के कर्मचारी इस मामले में मनमानी करते हुये डीडीसी के दिशा निर्देशों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।


DOWNLOAD APP