• डा. मैटी ने वनस्पति पर आधारित हानिरहित चिकित्सा पद्धति का किया आविष्कार

 जौनपुर। इलेक्ट्रो होमियोपैथी पद्धति के जनक डा. काउण्ट सीजर मैटी का जन्मदिवस शनिवार को मनाया गया। यह आयोजन आजाद हिन्द इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिकल इन्स्टीच्यूट सीहीपुर-मुरादगंज में किया गया। प्राचार्य डा. आरपी यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबन्धक डा. मो. अयूब रहे।
इस मौके पर डा. अयूब ने बताया कि डा. मैटी ने वनस्पति पर आधारित हानिरहित चिकित्सा पद्धति का आविष्कार किया है जिसका कोई साइट इफेक्ट नहीं है। इसके पहले डा. मैटी के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुये कार्यक्रम में स्वागत गीत सिद्धार्थ तिवारी ने किया जिसके बाद सुरेन्द्र पाल व अजीत सिंह ने अपने नृत्य से लोगों को मोहित किया। साथ ही छात्रों ने गीत, गजल एवं चुटकुले प्रस्तुत किए। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत डा. प्रभुनाथ यादव, डा. राम, शैलेन्द्र, डा. संतोष ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर डा. लालमणि विश्वकर्मा, डा. एसके श्रीवास्तव, डा. एसके सिंह, डा. विजय सिंह, डा. राजमणि प्रजापति, डा. शुभेन्द्र, डा. शैलेन्द्र यादव, डा. विजय यादव, डा. लक्ष्य राय, डा. रमाशंकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गुलस्ता आजाद ने किया। डा. आरपी यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।





DOWNLOAD APP