जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेण्डर का दाम अचानक 19 रूपये बढ़ा देने से गरीबों की रसोई से दूर हो रहा है गैस सिलेण्डर।
इस बाबत मुफ्तीगंज क्षेत्र की शारदा गुप्ता, गीता तिवारी, किरन उपाध्याय, मीरा देवी सहित दर्जनों महिलाओं का कहना है कि एक तरफ सरकार गरीबों के लिये दिन-रात दुहाई दे रही है, वहीं रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, भाड़ा में रोजाना बढ़ोत्तरी कर रही है। ऐसे में लोग इस महंगाई में रसोई गैस कैसे खरीदेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों में निःशुल्क गैस सिलेण्डर बांट करके गृहिणियों को धुंआ से राहत देने का वादा निभा रहे लेकिन इस महंगाई के आगे बौना साबित हो रहा है। मौजूदा समय में क्षेत्र के हर चट्टी-चौराहे पर रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, भाड़ा बढ़ाये जाने की वजह से सरकार को लोग कोसते नजर आ रहे हैं।





DOWNLOAD APP