जौनपुर। 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एसपी सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) यूबी सिंह, यात्री मालकर अधिकारी स्मिता वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के क्रम में लिफलेट, पम्पलेट, फोल्डर आदि वितरित कराये गये।
इस दौरान जनसामान्य से सड़क सुरक्षा यातायात नियम के पालन करने का अनुरोध भी किया गया। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन करने की स्थिति में हेलमेट न धारण करने पर 102 एवं सीट बेल्ट न लगाने पर 31 चार पहिया वाहनों का मौके पर चालान भी किया गया।
इसके अलावा हेलमेट लगाकर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन स्वामियों को फूल प्रदान करके सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रय उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, लाइन बाजार, सिपाह, कलीचाबाद सहित तमाम स्थानों पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।






DOWNLOAD APP