जितेन्द्र चौधरी
वाराणसी। जनपद में सफाई कर्मियों के लिए चलाए जा रहे तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आज समापन हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दलित फाउंडेशन के तत्वाधान में जांच एवं उपचार शिविर का अंतिम चरण 14 तारीख मंगलवार को संपन्न हुआ तीन दिवसीय शिविर में विभिन्न रोगों के लिए देशभर के दर्जनों चिकित्सकों ने 1000 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी आवश्यक जांच कर उनका उपचार कर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
क्षेत्र के कज्जाकपुरा छोटी व बड़ी मलदहिया आदि मलिन बस्तियों के मरीज सफाई कर्मियों और उनके परिवार के महिलाओं और बच्चों की जांच की गई। इस प्रकार अन्य रोगों के मरीजों को भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर उनसे शिविर के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम यहां पर उपचारित होने पर पूरी तरह से संतुष्ट हैं। उन्होंने दलित फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप मोरे के इस प्रयास की काफी प्रशंसा की समापन के अवसर पर स्वदेश ग्रुप के देशभर के डॉक्टर्स दिल्ली से डॉक्टर रूपा महाराष्ट्र सोलापुर से ऐश्वर्या पटना से अनुपमा नीरज आसाम से नीलेश महाराष्ट्र से वैभव और रोहन मुंबई से निधीन जोशी उमेश व शोएब ने रोगियों की जांच की नगर की सामाजिक संस्था महिला जागृति समिति आस्था वेलफेयर सोसाइटी जन जागृति मंच आदि सेसामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ममता कुमार बिंदु गुप्ता सुमन देवी डॉक्टर गोरखनाथ व रमेश प्रसाद राजकुमार गुप्ता सहित टीचर तहनियत शेख आदि लोग मौजूद रहे।





DOWNLOAD APP