• जेसीआई चेतना ने गोपी घाट पर गरीबों को दिया कम्बल

जौनपुर। जेसीआई चेतना ने सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश पर हुये मकर संक्रांति पर्व पर नगर के गोपी घाट पर कम्बल वितरण कार्यक्रम किया जिसकी अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष मधु गुप्ता ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य हे।
जौनपुर नगर के गोपी घाट पर गरीबों को कम्बल
बांटतीं जेसीआई चेतना की पदाधिकारीगण।
इसी क्रम में सचिव डाली गुप्ता ने कहा कि यह पर्व शत्रुता छोड़कर उत्सव मनाने का संदेश देता है। जोन कोआर्डिनेटर कल्पना केसरवानी ने कहा कि पूर्वांचल में इस पर्व पर बहन-बेटियों के यहां खिचड़ी भेजने का सिलसिला है जिसका आज भी निर्वाह हो रहा है। संस्था द्वारा आज लाई, चूड़ा, गुड़ आदि बांट करके इस परम्परा को आगे बढ़ाया जा रहा है।
संस्थापक मेघना रस्तोगी एवं पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि देश के कई हिस्सों में मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान तथा दान-पुण्य भी किया जाता है। इस अवसर पर अंजू पाठक, ममता गुप्ता, विभा गुप्ता, मीरा अग्रहरि, एकता गुप्ता, अलका, दीप्ति, रीता, अभिलाषा, सोनी, किरन सेठ, संगीता सेठ, सविता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP