इन्द्र बहादुर सिंह
 वाराणसी। चोलापुर क्षेत्र के पलही पट्टी स्थित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता प्रत्ययन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयोजन से शनिवार को महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।
 इस दौरान अधिकांश छात्र-छात्राओं में एनिमिया का लक्षण पाया गया जिस पर चिकित्सकीय टीम ने एहतियात के तौर पर आयरन की गोली दिया। तत्पश्चात् स्वास्थ्य परीक्षण पर संगोष्ठी हुई जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या डा. अनीता मट्टू ने किया।
 इस दौरान डा. अब्दुल जावेद ने खान-पान, जीवनशैली समेत अन्य विषयों पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. सुमन मोहन ने किया। अन्त में प्रो. सुधीर मानस ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
 इस अवसर पर डा. शिवम पाण्डेय, डा. शैलेन्द्र पाण्डेय, डा. अरविन्द कुमार, विनोद कुमार, नदीम अली, गीता देवी, रंजना कुमारी, डा. एनके त्रिपाठी, डा. एबी पाण्डेय, डा. नीति भोला, प्रो. ऋचा चौधरी, प्रो. प्रतिमा सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP