जौनपुर। भूतपूर्व सैनिक कैप्टन अशोक सिंह की हत्या का खुलासा एवं संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिकों का एक विशाल दल गुरूवार को जिलाधिकारी से मिला। भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में मिले सैनिकों ने कहा कि कैप्टन अशोक सिंह निवासी मई-पहाड़ी पट्टी थाना केराकत की बीते 9 दिसम्बर 2019 की कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दी गयी है।
जौनपुर के कलेक्ट्रेट में डीएम-एसपी को ज्ञापन देने
जाते भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारीगण।
इस मामले में केराकत कोतवाली में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज है लेकिन आज तक न हत्या का खुलासा हुआ और न ही संलिप्त किसी की गिरफ्तारी हो सकी। ऐसे में कैप्टन अशोक सिंह का परिवार परेशान हाल होकर दर-दर भटक रह है। भूतपूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी सहित आरक्षी अधीक्षक से मांग किया कि इस प्रकरण का खुलासा करते हुये संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जाय।
इस अवसर पर त्रिभुवन नाथ यादव, मेवा लाल, ओम प्रकाश राजभर, रमाकान्त मिश्रा, दिनेश यादव, अजय यादव, कमलेश यादव, कृष्ण कुमार यादव सहित तमाम भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।





DOWNLOAD APP