• चुनाव को लेकर छात्रों का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों का क्रमिक अनशन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा जहां पूर्व छात्र नेताओं ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। छात्र नेता आशीष यादव के नेतृत्व में क्रमिक अनशन पर बैठे छात्रों ने जमकर नारेबाजी किया। साथ ही कहा कि जब तक चुनाव तिथि घोषित नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं समर्थन देने पहुंचे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शोध छात्रसंघ के संस्थापक/अध्यक्ष डा. ब्रजेश यदुवंशी ने कहा कि छात्र राजनीति देश के राजनीति की पौधशाला है। ऐसे में छात्रसंघ चुनाव होना ही चाहिये। इसके बाद डा. यदुवंशी ने कालेज के चुनाव अधिकारी से वार्ता किया जिस पर उन्होंने बताया कि नामांकन व चुनाव की तिथि को लेकर जिला प्रशासन से बातचीत चल रही है। अनुमति मिलते ही छात्रसंघ चुनाव करवा दिया जायेगा।
वहीं छात्र नेता हर्षित सिंह, सिद्धार्थ सिंह, राघवेन्द्र यादव, लक्ष्मीकांत यादव, राहुल यादव, मुकेश यादव सहित तमाम लोगों ने क्रमिक अनशन पर बैठे छात्रों के समर्थन में अनशन पर बैठे रहे। इस अवसर पर राहुल यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भीम यादव, विनोद यादव, सचिन यादव, निखिल राय, श्रेयश यादव, आदर्श सिंह, मनीष यादव, अच्छे यादव, राजू यादव, मुकेश यादव आशीष यादव, अभिनव यादव सहित ताम छात्र मौजूद रहे।





DOWNLOAD APP