महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सवंसा स्थित एबीएस इण्टरनेशनल स्कूल में लोहड़ी व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंगलवार को पतंगबाजी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसका शुभारम्भ विद्यालय के डायरेक्टर सतीश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
तत्पश्चात् बच्चों ने मां सरस्वती वन्दना, राधाकृष्ण सहित तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके बाद बच्चों ने पतंगबाजी में अपना हुनर दिखाया। इसके बाद लाई, चूड़ा आदि खाये जहां एक किड्स जोन का उद्घाटन भी हुआ।
जौनपुर के महराजगंज क्षेत्र में संचालित
विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम करतीं छात्राएं।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. आरसी सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों को एक मां की तरह ध्यान दिलाने के लिये किड्स जोन का शुभारम्भ किया गया है जहां बच्चों को खेलकूद के माध्यम से अग्रसर करने के लिये और बेसिक चीजों की जानकारी देते हुये उनको शिक्षा दी जायेगी।
प्रधानाचार्य डा. आरसी सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अवधेश मिश्रा, लाल बहादुर, निलेश, ममता त्रिपाठी, धनंजय सिंह सहित तमाम बच्चे, अभिभावक, विद्यालय के स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP