मड़ियाहूं, जौनपुर। भारत सरकार द्वारा संचालित एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ के सदस्यों ने शैक्षणिक भवन के मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए।
विद्यालय के प्राचार्य बालकृष्ण ने स्वच्छता के महत्व को प्रतिपादित करते हुए अवगत कराया कि स्वच्छता हमारी जीवन शैली में शुमार होना चाहिए। स्वच्छता से ही हमारा परिवेश सुंदर बनेगा तभी एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार होगा। सभी छात्र छात्राएं व स्टाफ के लोगों द्वारा विद्यालय प्रांगण के अंदर बाहर समेत सभी स्थानों पर साफ सफाई की गई।
इस अवसर पर निवेदिता उपाध्याय, विनोद त्रिपाठी, मुदित सक्सेना, आशीष त्रिपाठी, मुकेश सिंह, आरपी सिंह, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, श्रीमती रज्जी, प्रेम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।


DOWNLOAD APP