जितेन्द्र चौधरी
 वाराणसी। जनपद में सातवीं आर्थिक जनगणना 2020 की शुरूआत हो गयी जिसका शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी रमाकान्त तिवारी ने हरी झण्डी किया।
 तत्पश्चात् प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को शुभकामना देते हुये उन्होंने बताया कि सी.एस.सी. द्वारा भारत सरकार की अनेक योजनाओं का संचालन अच्छे से किया जा रहा है। पूरी उम्मीद है कि इस कार्य को भी आप लोग सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे।
वाराणसी में सातवीं आर्थिक जनगणना अभियान को
रवाना करते जिला विकास अधिकारी रमाकान्त तिवारी।
 इसी क्रम में जिला प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह एवं जिला प्रबंधक ब्रजेश सिंह ने कहा कि आर्थिक गणना का काम जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से होगा। सभी ग्राम पंचायतों के सीएससी संचालक से आर्थिक गणना करायी जायेगी। जन सेवा केन्द्र के संचालक अपने स्तर पर 10 युवाओं को जोड़ चुके हैं जो मोबाइल एप लेकर घर-घर जाकर डाटा एकत्रित करेंगे। केन्द्र संचालक बतौर सुपरवाइजर उनके काम को क्रास वेरीफाई करेंगे जो सीधे संख्यिकी मंत्रालय के पोर्टल पर पहुंचेगा।
 उन्होंने बताया कि पहले चरण में जनपद के सभी केन्द्र संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिले के 8 ब्लाकों के 760 ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम स्तरीय उद्यमी यानी वीएलई के माध्यम से सातवीं आर्थिक गणना की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
 इस अवसर पर अर्थ एवं संख्याधिकारी आरएन यादव, एनएस एसओ सिंह, सीएससी जोनल हेड अविनाश मिश्र, ब्रजेश मिश्रा, गोविन्द गुप्ता, प्रतियोद कुशवाहा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP