जौनपुर। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां आगामी 18 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट में पुरानी पेंशन बहाली, प्रेरणा ऐप सहित शिक्षकों के 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रस्तावित धरने की रणनीति पर चर्चा की गयी।
 पूर्व माध्यमिक विद्यालय जरौटा पर हुई बैठक में श्री सिंह ने कहा कि 18 दिसम्बर को प्रस्तावित धरने में आन, बान, शान एवं अधिकारों हेतु धरने में अधिक से अधिक शिक्षक प्रतिभाग करें। वर्तमान सरकार शिक्षक विरोधी है। सरकार जान-बूझकर लोगों का ध्यान बांटने के लिये अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये शिक्षकों को बदनाम करने का कुत्सित कार्य कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है जिसको शिक्षक सम्माज कत्तई स्वीकार नहीं करेगा। 
बैठक का संचालन संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर श्रीपाल सिंह, विनोद पाण्डेय, शिव प्रकाश सिंह, सुभाष बिन्द, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, स्वामीनाथ पाल, रामसिंह, राजेश यादव, रमाशंकर, अमित सिंह, शंकर सरोज, सुमित सिंह, मयंक सिंह, निजामुद्दीन सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP