• तेजस टूडे 10वें वर्ष में किया प्रवेश, अतिथियों ने समाचार पत्र का किया विमोचन
जौनपुर। समाज को सही दिशा दिखाने का काम करता है समाचार-पत्र। वर्तमान के हाईटेक युग में भी समाचार पत्र का अपना अलग स्थान है तथा उसमें लिखी बातें विश्वसनीय मानी जाती हैं। उक्त बातें जौनपुर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ के 10वें स्थापना दिवस समारोह में समाजसेविका मुन्नी देवी ने कही।
शुक्रवार को नगर के नखास मोहल्ले में स्थित समाचार पत्र के प्रधान कार्यालय पर आयोजित समारोह को वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जायसवाल, सुशील वर्मा एडवोकेट, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाज का दर्पण होता है समाचार-पत्र। इसके पहले समस्त अतिथियों का स्वागत समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने किया। तत्पश्चात् सभी ने 10वें वर्ष में प्रवेश करने वाले समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ का विमोचन किया। समारोह का संचालन महामहिम राज्यपाल से पुरस्कृत युवा पत्रकार अंकित जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर अमर उजाला के ब्यूरो चीफ मनीष जायसवाल, दैनिक जागरण से विनोद यादव, रत्नेश तिवारी, तरूणमित्र से डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, चन्द्र प्रकाश तिवारी, तेजस टूडे के जिला संवाददाता अजय पाण्डेय, ओम प्रकाश जायसवाल, आर्मी दिनेश यादव, आज से संजय अस्थाना, शिक्षक नेता मो. अब्बास, प्रकाश चन्द्र शुक्ल टिंकू, तेजस टूडे के नगर संवाददाता संजय शुक्ला, महेन्द्र प्रताप चौधरी, राजकुमार मौर्य, सम्पादक अजीत सोनी, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर जायसवाल, पंजाब केसरी के दीपक चिटकारिया, जिला अपराध संवाददाता रमेश चन्द्र यादव, न्यायालय प्रतिनिधि महेन्द्र प्रजापति, अमर उजाला के अरविन्द गुप्ता, तेजस परिवार से शादाब अख्तर, मुन्नू मौर्य, अवधेश मौर्य, वैभव जायसवाल, सुमित जायसवाल, प्रियांशू जायसवाल, काशीवार्ता के ब्यूरो चीफ सूरज साहू, नवीन नव दीप संस्था के अध्यक्ष राकेश निषाद, मुम्बई से आये मिथिलेश जायसवाल, समाजसेवी सूरज विश्वकर्मा, वरिष्ठ उद्घोषक दयाराम गुप्ता, पत्रकार गुलाब चन्द्र मधुकर, मान्यता प्राप्त पत्रकार कृपाशंकर यादव, दैनिक जागरण से अखिलेश सिंह, तेजस परिवार से नवनीत यादव, तेजस्वी जायसवाल, तेजवी जायसवाल, तेजस जायसवाल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत युवा योगेश जायसवाल ने किया। अन्त में तेजस टूडे डॉट काम के संचालक दीपक जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

DOWNLOAD APP