• अभाकाम ने मनाया पूर्व राष्ट्रपति की 135वीं जयंती
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नेतृत्व में नगर के एक होटल में देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की 135वीं जयंती मनी जहां स्वजातीय बंधुओं ने भगवान चित्रगुप्त व बाबू राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया। 
तत्पश्चात् आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रतिवर्ष 3 दिसम्बर को राष्ट्रीय मेधा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। बाबू राजेन्द्र प्रसाद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे जिन्हें भारत छोड़ो आंदोलन व असहयोग आंदोलन में सक्रियता के चलते जेल भी जाना पड़ा था।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि स्वाधीनता की लड़ाई में जी जान से लगे बाबू जी ने स्वतंत्रता के बाद जब देश का संविधान लिखा गया तो वह संविधान सभा के अध्यक्ष बनाये गये। इसी क्रम में युवा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने बताया कि राष्ट्र रत्न राजेन्द्र प्रसाद विलक्षण बुद्धि के स्वामी थे जो मात्र 18 वर्ष की आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा सर्वोच्च अंक से पास किये। उन्होंने कोलकाता के प्रेसीडेंसी कालेज में दाखिला लेकर लॉ के क्षेत्र में डाक्टरेट की उपाधि हासिल किया। बाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रेरित होकर वह स्वाधीनता आंदोलन में कूद पड़े।
 इसके अलावा प्रदेश मंत्री रवि श्रीवास्तव, आनन्द मोहन श्रीवास्तव, रोशन श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने डा. प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पत्रकार जय आनन्द, कर्मचारी नेता सुधीर अस्थाना, प्रमोद दाद, एससी लाल, श्याम रतन, राकेश श्रीवास्तव पूर्व असलहा बाबू, राजन श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, अमित निगम, मनीष श्रीवास्तव, डा. रंजीत श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सुरेश अस्थाना ने किया।





DOWNLOAD APP