जितेन्द्र चौधरी
 वाराणसी। मड़ुआडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर चौराहे पर आयेदिन लगने वाले जाम एवं लोगों की परेशानी को देखते हुये चांदपुर पिकेट पर तैनात मुख्य आरक्षी रमेश प्रभाकर एवं आरक्षी अशोक यादव ने दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों को बुलाकर यातायात नियम के बारे में बताया।
 आरक्षीद्वय ने वाहन चालकों को बताया कि उच्च अधिकारियों का आदेश है कि चौराहे से 100 मीटर आगे वाहन लगायें जिस पर सभी चालक अपने वाहन को चौराहे से 100 मीटर दूर लगायें। इसके चलते चांदपुर चौराहे पर लगने वाली जाम की समस्या खत्म हो गयी।
 पुलिस के नेक कार्य को देखते हुये क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन ऐसे ही सूझ-बूझ के साथ काम करे तो समाज से बुराइयां आसानी से खत्म की जा सकती हैं।
 इस अवसर पर चालक प्रदीप सिंह, इश्तियाक अली, अवधेश पटेल, सतीश सिंह, जितेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP