मुश्ताक आलम
 वाराणसी। राजा तालाब में उत्तर प्रदेश अभिभावक संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी अमृता सिंह को एक ज्ञापन दिया। यह ज्ञापन विभिन्न मुद्दों को लेकर था जो मण्डलायुक्त के नाम सम्बोधित दिया।
 ज्ञापन के अनुसार सभी सरकारी प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में डेंगू बुखार के रोकथाम हेतु लारवा का छिड़काव, सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से डेंगू बुखार के रोकथाम, सभी वित्तविहीन एवं निजी विद्यालयों में डेंगू बुखार के रोकथाम हेतु एण्टी लारवा का छिड़काव, सभी प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल में स्वच्छता सम्बन्धित दिशा निर्देश देने के साथ सभी प्राथमिक विद्यालयों में शीतकालीन सत्र को ध्यान में रखते हुये गर्म कपड़े, स्वेटर आदि का वितरण कराया जाय। 5 सूत्रीस मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी अमृता सिंह को दिया गया।
 ज्ञापन देने वालों में हरिओम पाण्डेय, समाजसेवी राजकुमार गुप्ता, बाबू अली, साबरी, बबलू पटेल, विवेक पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP