• कुलपति प्रो. राजाराम के 10 पुतले का किया दहन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीएचडी परीक्षा परिणाम में हुई घोर अनियमितता को लेकर कुलपति प्रो. राजाराम यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन निरन्तर जारी है।
 इसी क्रम में मंगलवार को नगर के सद्भावना पुल के पास स्थित केरारवीर मन्दिर परिसर से पीएचडी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रतिनिध्वकर्ता दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया। मन्दिर से ओलन्दगंज तिराहे तक कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुये प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च किया। साथ ही प्रतीकात्मक रूप से कुलपति के 10 पुतलों को दहन करके विरोध दर्ज कराया।
 इस मौके पर कहा गया कि विगत दो महीने से मोर्चा कुलपति के खिलाफ नायाब तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जता रही है। इसी क्रम में आज अर्धनग्न होकर पैदल मार्च करते हुये कुलपति प्रो. राजाराम यादव को दशानन रावण की संज्ञा देते हुये प्रतीकात्मक रूप से 10 पुतले जलाकर कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
 इस अवसर पर युवा सपा नेता अतुल सिंह, अधिवक्ता विकास तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, मुफ्ती मेंहदी, राकेश सिंह, डब्बू सिंह, पंकज सोनकर, नीरज राय, शशांक सोनकर, रूद्रेश त्रिपाठी, सोनू यादव, रवि सिंह, भगवान सहाय, हनुमन्त, अवनीश, अभय, ऋषभ, अमन, रामबचन, शिवम पाण्डेय, अवधेश सिंह, किशन बिन्द, रामचन्दर, चन्दन यादव, कुलदीप यादव, रोहित, सुशीम, सत्य प्रकाश, संदीप कुमार, गौरव सिंह, जितेन्द्र यादव, संतोष सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP