जौनपुर। सफाई कर्मचारियों से कार्यालयों और आवासों पर साफ सफाई, बर्तन और कपड़े साफ करवाने वाले अफसरों को यह काम खुद करना पड़ेगा या जेब से पैसा ढ़ीली करके करवाना पड़ेगा। बता दें कि अफसरों पर यह आफत डीएम के नये आदेश के कारण आया है। जिलाधिकारी का आदेश जारी होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार 100 से अधिक सफाई कर्मचारी डीएम, एसडीएम, डीपीआरओ कार्यालय, एडीओ पंचायत कार्यालय, लखनऊ और वाराणसी स्थित विभाग के बड़े अफसरों के दफ्टरों, बंगलों पर तैनात तैनात किए गए हैं।
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने गांवों में भ्रमण के दौरान गॉव में सफाई व्यवस्था बदत्तर देखकर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी चेक करना शुरू किया तो पता चला कि तमाम सफाई कर्मचारी बड़े अफसरों के यहां चाकरी कर रहे हैं। जिस पर डीएम ने कठोर कदम उठाते हुए आज से विभिन्न विभागों में तैनात सफाई कर्मचारियों की सम्बद्धता को समाप्त करके हुए  गांवों में अपने तैनाती स्थल पर सफाई करने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी चेतावनी दिया है कि जो कर्मचारी गांव में साफ सफाई का कार्य नहीं करेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जायेगा।





DOWNLOAD APP