जौनपुर। जनपद के मुफ्तीगंज निवासी विकास तिवारी एडवोकेट को कैंसर रूपी बीमारी के रोकथाम, कैंसर के कारणकारी खाद्य पदार्थों, खाद्य मादक पदार्थों पर प्रतिबंध लगवाने में अग्रणी भूमिका निभाने, जागरूकता लाने व कैंसर मुक्त समाज-कैंसर मुक्त जौनपुर अभियान के प्रति प्रतिबद्धता के लिये वैश्विक स्तर पर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एक विशेष सम्मान है जो अपने देश में वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली कार्यों के माध्यम से प्रदर्शित वैश्विक लक्ष्यों के प्रति एक सामाजिक व्यक्ति की प्रतिबद्धता को और अधिक ताकत देने व हौसला बढ़ाने के लिये दिया जाता है।
जौनपुर के समाजसेवी विकास तिवारी को
नई दिल्ली में सम्मानित करते अतिथिगण।
श्री तिवारी का उक्त सम्मान 7 नवम्बर को इण्डियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च नई दिल्ली के सभागार कक्ष में विश्व स्वास्थ्य संगठन फ्रेमवर्क कन्वेंशन आन टोबैको कण्ट्रोल, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली, नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रीवेंशन एण्ड रिसर्च इण्डिया, वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन साउथ ईस्ट एशिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका सहित भारत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे जहां श्री तिवारी को डा. केस्टिन स्टोक विश्व स्वास्थ्य संगठन हेड क्वार्टर रिप्रेजेंटेटिव जेनेवा, डा. शालिनी सिंह डायरेक्टर नेशनल इन्स्टीट्यूट आफ कैंसर प्रीवेंशन एण्ड रिसर्च भारत, एमएस पेयडेन डिप्टी विश्व स्वास्थ्य संगठन, संजीव कुमार सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, प्रो. बलराम भार्गव सचिव स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।



DOWNLOAD APP