जौनपुर। दीवानी न्यायालय के वकील उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह के आह्वान पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए विरोध दिवस मनाएंगे।
अधिवक्ता संघ ने प्रस्ताव पारित किया है कि शुक्रवार को प्रातः 10 बजे सभी वकील अंबेडकर तिराहे पर इकट्ठा होंगे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद वकील जिलाधिकारी को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन देंगे जो मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
वकीलों की सात सूत्रीय मांग है कि तीस हजारी कोर्ट में पुलिस फायरिंग में घायल वकीलों को 10 लाख मुआवजा दिया जाए। घटना में दोषी पुलिसवालों के खिलाफ तीन माह में जांच कर दंडित किया जाए। इसके अलावा भविष्य निधि के लिए मिलने वाली धनराशि सवा लाख से पांच लाख की जाए। पुलिसकर्मियों का न्यायालय परिसर में असलहा लेकर प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम जल्द से जल्द पारित किया जाए। इसके अलावा अन्य मांगें की गई है।



DOWNLOAD APP