वाराणसी। पिछले दिनों जन्सा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में एक अपराधी को पकड़ने आयी जौनपुर की क्राइम ब्रांच टीम को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पीटे जाने के मामले में सूबे के राज्यमंत्री अनिल राजभर ने गांव का दौरा किया।
वाराणसी के जन्सा क्षेत्र के हरसोस गांव के
लोगों से वार्ता करते राज्यमंत्री अनिल राजभर।
उन्होंने लोगों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा न्याय का आश्वासन दिया। सूबे के पिछड़ा व विकलांग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने लोगों को आश्वासन दिया कि जो पिछले दिनों घटना हुई, उसमें जौनपुर व वाराणसी पुलिस की तालमेल न होने से यह घटना घटित हुई जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी तथा निर्दोषों को बचाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसमें जो निर्दोष व्यक्ति हैं, उनको पुलिस द्वारा प्रताड़ित नहीं किया जायेगा। साथ ही कहा कि जब भी राजभर समाज व पटेल समाज को मेरी जरूरत होगी, मैं मौके पर हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। मैं वोट की राजनीति नहीं करता हूं। वोट की राजनीति करने वाले आयेंगे और सिर्फ आश्वासन देकर चले जायेंगे। वे आपके दुख में खड़े रहने वाले नहीं है। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।



DOWNLOAD APP