• महंत दिव्या गिरी सहित तमाम स्वजातीय हस्तियों को किया गया सम्मानित

लखनऊ। जायसवाल समाज लखनऊ द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव सप्ताह समारोह का आयोजन रकाबगंज स्थित आरके पैलेस के सभागार में प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल की देख-रेख में हुआ जहां तमाम स्वजातीय बंधुओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल रहीं तथा अध्यक्षता महंत दिव्या गिरी ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महासभा के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी अटल गुप्ता कोयम्बटूर एवं वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष व लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल रहे।
इस दौरान जायसवाल समाज लखनऊ की महिला महामंत्री रेखा जायसवाल की सुपुत्री सुनायना जायसवाल जिसने अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता भरतनाट्म में प्रथम स्थान प्राप्त कर लखनऊ समाज का नाम रोशन किया है, अभिनय की दुनिया की राखी जायसवाल, अमलेश जायसवाल, बेस्ट करवा दुल्हन पुरस्कार से सम्मानित अनीता नीतू जायसवाल, महासभा की उत्पीड़न निवारण समिति द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले उदय शंकर जायसवाल पूर्व डीआईजी, रश्मि जायसवाल सदस्य महिला आयोग, मनकामेश्वर मन्दिर की मंहत दिव्या गिरि जिनका सराहनीय योगदान भ्रूण हत्या रोकने व गोमती स्वच्छता अभियान में रहा है, को सम्मानित किया गया।

साथ ही स्वास्थ्य सहायता समिति द्वारा सेवा कार्य करने वाले डा. संजय जायसवाल, मनोज गुप्ता, जायसवाल नवीन प्रकाश सिंह, कर्नल एमसी जायसवाल जिन्होंने वृद्धाश्रम के लिये जमीन व धन देने का संकल्प लिया है, विश्व योग कार्यक्रम के लिये दुबई में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व दुबई सरकार द्वारा सम्मानित किये गये हरिराम जायसवाल, सुप्रसिद्ध लेखक, साहित्यकार, उपन्यासकार संजीव जायसवाल, डा. रामकृष्ण जायसवाल, गरीबों की सेवा को कृतसंकल्प वस्त्रादि निःशुल्क वितरण कार्य कर रहे इं. जगमोहन लाल जायसवाल, संस्कृत भाषा की अद्वितीय विद्वान स्वर्ण पदक से सम्मानित आचार्य रेनू जायसवाल, पूरे उत्तर प्रदेश में रंगमंच के कलाकारों को अपने संसाधनों से लगातार प्रोत्साहित करने वाले भोजपुरी फिल्मों के निर्माता राजेश जायसवाल, सूर्या महिला जनकल्याण संस्था के माध्यम से रंगमंच के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित कर उचित मंच देने वाली रमा जायसवाल पूर्व पार्षद को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा समाज के कार्यों का सर्वाधिक प्रचार-प्रसार के लिये कृत संकल्पित नवीन जायसवाल विलियम, 40 हजार बच्चों को सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ दिलाकर रिकार्ड बनाने के लिये मीडिया प्रभारी अश्विनी जायसवाल, संगठन के सदस्यता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले जमनिया-गाजीपुर के रमेश जायसवाल के अलावा तमाम स्वजातीय हस्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सर्वेश जायसवाल कोषाध्यक्ष जायसवाल समाज लखनऊ ने किया। इस अवसर पर तमाम स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही। अन्त में सर्वेश जायसवाल लखनऊ ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

DOWNLOAD APP