शाहगंज, जौनपुर। अनमोल सेवा समिति दिल्ली व एआर फाउंडेशन वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह का आयोजन वाराणसी बीएचयू कैंपस में द इंडियन रियल हीरोज अवार्ड के नाम से किया गया है जिसमें पूरे देश से ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जो समाज में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं नि:शुल्क व निःस्वार्थ कर रहे है जिसमें से एक नाम नगर के प्रमुख चिकित्सक व प्रख्यात समाजसेवी हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक व डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम एवं संस्थापक अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल के डॉ. तारिक़ बदरुद्दीन शेख का भी है।

नगर और जनपद के लिए यह बड़े ही हर्ष की बात है। डॉ तारिक़ शेख जो सर्व समाज के हर कार्यों में आगे रहते है वो चाहे धार्मिक या सामाजिक जो भी कार्य हो सदा बढ़ चढ़ कर निःस्वार्थ अपनी सेवाएं प्रदान करते है। साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ शिविर, गरीबों में भोजन वितरण डॉक्टर साहब की दिनचर्या में शामिल होता है। सर्व समाज के लोग उनका सम्मान करते है। वह उसी तरह लोगों की सेवा में लगे रहते है। उनकी पहचान एक प्रमुख समाज सेवक के रूप में नगर ही नहीं अपितु जनपद व प्रदेश भर में है।
मेरे जुनून का नतीजा ज़रूर निकलेगा,
इसी अंधेरे समंदर से नूर निकलेगा।
हो जिनके पांव में ताक़त वो चलके रहता है,
ज़माना लाख गिराए संभल के रहता है।।




DOWNLOAD APP