जौनपुर। जनपद के तमाम पत्रकार संगठनों से वार्ता करते हुये आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छबि ने कहा कि अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को दृष्टिगत रखते हुये खबर लिखने अथवा पूर्व में लिखी गयी खबरों को लेकर पत्रकारों की सुरक्षा आदि की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि यदि किसी पत्रकार को कोई खतरा महसूस हो रहा है तो वह अपने संगठन अथवा सीधे पुलिस को सूचित करे। पुलिस विभाग जांचोपरान्त उनके सुरक्षा की व्यवस्था करेगा। इस दौरान जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य ने आरक्षी अधीक्षक को सुझाव देते हुये कहा कि वह अपने अधीनस्थों को निर्देशित करें कि तहसील एवं थाना चौकी स्तर पर पत्रकार संगठनों की बैठक करें तथा उनकी समस्याओं को सुनकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
इस अवसर पर सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष राकेशकान्त पाण्डेय, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के विजय प्रकाश मिश्रा, इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ के हसनैन कमर दीपू, वीरेन्द्र मिश्रा विराट, दीपक सिंह, राजेश श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय सहित तमाम पत्राकर उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP