जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के हरीपुर गांव के डिहवा की हरिजन बस्ती में लगभग 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक नामवर राम हरिजन थे जो काफी दिनों से दमा के मरीज थे। इस बाबत परिजनों का कहना है कि वायु प्रदूषण जो 3 दिन पहले था, उनसे उनको सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी।
उनके पास कोई लड़का नहीं था। सिर्फ एक लड़की थी जो शादी के बाद अपने घर रहती थी। नामवर अपने मड़हे में अकेले रहते थे जो गरीबी से जूझ रहे थे। दो दिन पहले इनकी तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद मौत हो गयी। हरीपुर प्रधान के पति विनोद पाल, सहाबल राम, बच्चा लाल यादव, सर्वेश यादव, साधू शर्मा, शीतला प्रजापति सहित तमाम लोगों के आर्थिक सहयोग से मृतक के शव का अन्तिम संस्कार हुआ।
![]() |
जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र में मृतक के पास मौजूद लोग। |
No comments:
Post a Comment