जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के इमलो पांडेयपट्टी गांव में प्रशासन के द्वारा स्थापित अस्थाई गोशाले में लगातार गोवंशों को मरने से विभाग में हडकम्प मचा हुआ है। इमलो पांडेय पट्टी गांव में स्थित हाट पैड में बने अस्थाई गोशाला में शनिवार को सुबह दो गायों की मौत हो गई। एक दिन पहले भी 3 गोवंशों की मौत हो गयी थी।

दो दिन के अंदर 5 गोवंशों के मरने से हड़कम्प मचा है। गोशालें में मृत गायों को बगल के बगीचे में दफनाया गया। गोशाला की क्षमता सिर्फ 50 जानवरों को रखने की है। लेकिन मौजूदा समय में इस अस्थाई गोशाला में कुल 202 गोवंश रखे गये हैं। जो एक साथ भूसे की तरह ठुसे गए हैं। स्थिति यह है कि जानवर आपस में मार पीट करते रहते हैं।
भीड़ के कारण उन्एहें ठीक से खाना भी नहीं मिल पा रहा है। न तो बैठने की जगह और न ही इधर उधर घूम सकते हैं। जगह कम होने के कारण आपस में भीड़ कर घायल हो जा रहे हैं। धर्मापुर के पशु चिकित्साधिकारी डा. धर्मेन्द्र कुमार बताया कि आज दो पशुओं के मरने की जानकारी नहीं है।



DOWNLOAD APP