जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड के कबूलपुर गांव में उपजिलाधिकारी सदर के आदेश के बाद अस्थायी गोशाला बनाने का काम शुरू हो गया। जिसका किसानों ने पहले विरोध किया लेकिन बाद में एसडीएम के समझाने पर शांत हो गए। गांव के लोग फसलों को नुकसान पहुंचा रहे छुट्टा पशुओं को एक बगीचे में बांधना शुरू कर दिया।
शुक्रवार की सुबह तक पशुओं की संख्या 70 तक पहुंच गयी। इसकी जानकारी होने पर खण्ड विकास अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम सदर सत्यप्रकाश को दिया। एसडीएम के अदेश पर कानून गो,लेखपाल आदि मौके पर पहुंच गए। उन लोगों ने अस्थायी गोशाला के लिए जमीन चिन्हित किया। उसके बाद गांव के लोगों जिनमे अधिकांश महिलाएं थी। अस्थायी गोशाला बनाये जाने का विरोध करने लगी।
एसडीएम सत्यप्रकाश मौके पर पहुंच कर सभी को समझा कर मामला शांत कराया। उनके आदेश पर खण्ड विकास अधिकारी राम निहोर सरोज ने ग्राम प्रधान को तत्काल अस्थायी गोशाला का काम शुरू करने को कहा। पशुओं को चारे पानी की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी सिरकोनी को दी गई।




DOWNLOAD APP