जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार में श्री बजरंग नवयुवक रामलीला समिति के बैनर तले चल रही रामलीला के 5वें दिन सीताहरण का मंचन हुआ जिसे देखकर लोग भावुक हो उठे।
इसके अलावा सीता-लक्ष्मण संवाद, शूपर्णखा आगमन, राम-लक्ष्मण की लीला, रावण का साधु वेश में आकर सीता का हरण, जटायु का रावण के विमान पर आक्रमण, राम-जटायु संवाद, जटायु वध का मंचन हुआ। इस दौरान पण्डाल प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। राम की भूमिका अनूप श्रीवास्तव, लक्ष्मण की पप्पू शर्मा, सीता की शशिकान्त विश्वकर्मा व रावण की भूमिका दीपक जायसवाल ने निभायी।
इस अवसर पर निर्देशक राजेश गुप्ता, अध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता, अनूप जायसवाल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, जगत नारायण गुप्ता, रोहित गुप्ता, शुभम यादव, आशीष मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
![]() |
जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र में चल रही रामलीला में सीताहरण की लीला करते पात्र। |
इस अवसर पर निर्देशक राजेश गुप्ता, अध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता, अनूप जायसवाल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, जगत नारायण गुप्ता, रोहित गुप्ता, शुभम यादव, आशीष मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment