मड़ियाहूं, जौनपुर। तहसील स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को स्थानीय विकास क्षेत्र स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहंदीगंज के मैदान में संपन्न हुआ। जिसमें बालक वर्ग में उत्कर्ष एवं बालिका वर्ग में आंचल यादव व्यक्तिगत चैंपियन रहे। प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र मड़ियाहूं के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। 50 मीटर की दौड़ में प्रियांशी कश्यप प्रथम, सरिता पाल द्वितीय व अनामिका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक वर्ग में अनुराग गुप्ता प्रथम, 600 मीटर की दौड़ में अजीत सरोज प्रथम, राजेश गौड़ द्वितीय, बबलू कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर की दौड़ में उत्कर्ष  प्रथम, राजेश गौड़ द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक में आलोक पाल प्रथम व अनमोल द्वितीय स्थान पर रहे। गोला फेक में रानी प्रथम तथा डिस्कस थ्रो में कविता सोनकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो खो में बालक तथा बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहंदीगंज प्रथम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरसठी द्वितीय स्थान पर रहे।
कबड्डी में बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेंहदीगंज तथा बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरसठी प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी रामपुर एवं रामनगर ने भी अपने खिलाड़ियों के साथ प्रतिभाग किया एवं विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के आयोजक रविचंद्र यादव रहे। इस अवसर पर अरुण कुमार यादव, राम प्रसाद यादव, संतोष कुमार सिंह, निहाल सिंह, फूलचंद तिवारी, आनंद यादव, शिव कुमार सरोज, राम सदन यादव, अरुण कुमार सिंह, कैलाशनाथ, श्याम नारायण आदि उपस्थित रहे। अंपायर के रूप में सुरेश कुमार यादव, लाल साहब यादव, राकेश कुमार उपाध्याय, गुलाबचंद, विष्णु गुप्ता, दिवाकर पटेल रहे।



DOWNLOAD APP