जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में भूूमि विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक देख डाक्टर ने सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

भिखारीपुर गांव में एक विवादित भूमि पर कब्जा करने के लोकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार की रात में एक पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर मिट्टी डालकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। तभी दूसरे पक्ष के लोग उसी भूखंड पर मड़हा रखने लगे। जिसे लेकर कहासुनी हुई और जो मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों से लाठी डंडे चले। किसी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षो को कोतवाली ले आयी और घायलों को सीएचसी भेजवाया। एक पक्ष से गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार (45), प्रीति (22 )को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वही दूसरे पक्ष से घायल मनमोहन (26), मोतीलाल (56), सुशीला (50) और माधुरी (35) का सीएचसी में इलाज किया गया। कोतवाल पर्व कुमार सिंह ने बताया दोनों पक्षो से तहरीर मिली है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।



DOWNLOAD APP