जौनपुर। आपरेशन क्लीन अप के तहत 2 नवम्बर से 15 दिन का विशेष चेकिंग अभियान शुरू हो गया जो चैन पुलिंग करने वालों के खिलाफ किया गया है। आरपीएफ के आईजी एसएन पाण्डेय एवं एसएसपी अभिषेक कुमार के निर्देशन में लखनऊ मण्डल में चैन पुलिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु सख्त आदेश दिया गया है। आईजी आरपीएफ द्वारा शाहगंज क्षेत्र में होने वाले चैन पुलिंग के बाबत चिन्ता व्यक्त की गयी।
उन्होंने बताया कि चैन पुलिंग करने के आरोप में धर्मेन्द्र कुमार निवासी घाटमपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर व जनकराज निवासी ग्राम व थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 141 के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार शाहगंज परिक्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक संदीप यादव द्वारा सहायक उपनिरीक्षक गंगासागर राय, कांस्टेबल नन्द किशोर, ओमकार मौर्य, संजय कुमार को लगाकर ऐसे स्थलों एवं गाड़ियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।
इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण स्कूलों के प्रबंधकों से बातचीत की जा रही है, ताकि प्रार्थना के समय वह बच्चों को जागृत करें, ताकि वे ऐसी चीजों से बच्चे दूर रहें। उन्होंने बताया कि जिन स्थलों पर बार-बार चैन पुलिंग होती है, वहां पर रेललाइन कमजोर हो जाती है जो दुर्घटना का पर्याय भी बन सकती है। एसएसपी अभिषेक कुमार द्वारा युद्ध स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही लोगों में जागरण लाने के लिये भी निर्देश दिये गये हैं।




DOWNLOAD APP