जौनपुर। बिहार का महापर्व डाला छठ अब जौनपुर में भी विकराल रूप धारण कर रहा है। इसको लेकर तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा अपने क्षेत्र के घाटों को गोद ले लिया गया है। इसी क्रम में नगर की धार्मिक संस्था श्री संकट मोचन संगठन (ट्रस्ट) द्वारा शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट को पिछले 19 वर्षों से गोद लिया गया है।
संगठन द्वारा इस पर्व को लेकर गोमती नदी में बैरिकेटिंग करने के साथ ही नदी के किनारे समुचित प्रकाश की व्यवस्था किया गया। इतना ही नहीं, नाव पर सवार गोताखोर नदी में बराबर चक्रमण करते नजर आये। इसके अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पूरे मेले का संचालन करने के साथ ही निःशुल्क दूध एवं चाय की भी व्यवस्था की गयी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज निषाद, आदित्य चौधरी, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, सूर्य नारायण पण्डा, मुकेश श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, उमेश यादव, रितेश जायसवाल साधु, भोला यादव, शनी जायसवाल, मुन्ना निषाद, धीरज कुमार, मनोज निषाद, शनि निषाद, बाबू लाल निषाद, विनोद कुमार, भाजपा नेता पन्ना लाल, राकेश निषाद, अरविन्द निषाद, राजू गुप्ता, रिंकू सेठ, अखिलेश निषाद, अजय निषाद, राम विलास निषाद, भोला निषाद, संतोष गुप्ता, रवि निषाद, पिण्टू निषाद, राजू प्रजापति, पुल्लू निषाद, सुरेश सोनकर, कल्लू निषाद सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।



DOWNLOAD APP