जौनपुर। नेवढ़िया क्षेत्र के लगधरपुर गाँव स्थित व्यवसाय परक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के किसानों के सच्चे हितैसी थे जिन्होंने अंग्रेजी सरकार में किसानों पर लगाये गए कर के लिए लड़ाई लड़ कर किसानों के कर को माफ करने का कार्य किये थे। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने सैकड़ो रियासतों को मिलाकर देश को एक स्वरूप देने का कार्य किये थे।इसी कारण आज भी देश के लोगों को उनके ऊपर गुमान है।
इसके पूर्व उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित करके किया। विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. लीना तिवारी व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामलखन पटेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामलाल पटेल और संचालन देवानंद पटेल ने किया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव पप्पू माली, रविन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष राजनाथ पटेल, सह जिलाध्यक्ष उदय प्रताप पटेल, आनंद तिवारी, रविन्द्र पटेल, सूरज पटेल, चंद्रशेखर पटेल, पमपम सिंह, मुन्ना मिश्रा, आशीष शुक्ला, प्रधान चंद्रशेखर पटेल, राजेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP