बदलापुर, जौनपुर। प्रदेश के लोक विधा को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बदलापुर महोत्सव के मंच पर की गई प्रस्तुति प्रदेश के कोने कोने में बिखेर रही है। यह बातें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप मोती सिंह ने कही। वह बुधवार को बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बदलापुर महोत्सव ने साहित्य, संगीत कला के क्षेत्र में ऐसी अप्रतिम प्रतिभाओं को पैदा किया जिसकी खुशबू देश प्रदेश के कोने कोने में फ़ैल रही है।

पंचायती राज मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने एक मंच पर लोक कलाओं एवं बिभिन्न कार्यक्रमों को साझा कर बदलापुर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब एवं सांस्कृतिक सदभाव का यह शशक्त हस्ताक्षर हैं। महोत्सव को सांसद बीपी सरोज, विधायक इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी, गोरखनाथ बाबा, विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता शशांक त्रिपाठी, छात्र नेता अजय कुमार शुक्ल, प्रदीप तिवारी, भाजपा नेता पांडियन सिंह, अशोक सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, विपिन तिवारी, श्रावण कुमार मिश्र, बृजेश शुक्ला, सुर्यभान यादव, पूर्व प्रमुख रमेश सिंह , विनय सिंह, पंकज मिश्रा, अमित मिश्रा, दिनेश दत्त तिवारी, सुधाकर सिंह, पारस यादव, सालिक राम बर्मा, योगेश पांडेय, शाहबलाल कन्नौजिया, डा. प्रमोद मिश्रा, मोनू मिथिलेश सिंह, बेचने सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राकेश वर्मा अनामिका पांडेय आदि मौजूद थे।
सल्तनत बहादुर इंटर कालेज बदलापुर में आयोजित बदलापुर महोत्सव में बुधवार की देर शाम दूर-दराज से आए कवियों ने मनमोहक काव्य पाठ से समां बांध दिया। दर्शकों से खचाखच भरे प्रांगण में देर रात तक तालियों की गडग़ड़ाहट गूंजती रही। अनामिका अंबर, संतोष आनंद फिल्मों में गीतकार हैं। कविता तिवारी, दिनेश बावरा, हरिओम पवार, सौरभ जैन, अखिलेश द्विवेदी, फजीहत गहमरी, रवींद्र जानी ने काव्य रचना और गीत से खूब समा बांधी।




DOWNLOAD APP