• शिविर में 300 से अधिक मरीजों को दिया गया नि:शुल्क परामर्श, वितरित की गई दवा
जौनपुर। नगर के मधारे टोला स्थित समर्पण इलेक्ट्रो होम्यो क्लीनिक एण्ड रिसर्च सेन्टर द्वारा नि:शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन आजाद हिन्द इलेक्ट्रो पैथिक मेडिकल इन्स्टीच्यूट के प्राचार्य डा. आर.पी. यादव ने फीता काटकर किया।
 उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर समय समय पर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस पैथी की दवा हर्बल विधि द्वारा बनाई जाती है। इसके द्वारा किए जाने वाला इलाज का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। उक्त शिविर का आयोजन रिसर्च सेन्टर के अधिष्ठाता डा. लक्ष्य राय द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था द्वारा आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में इलेक्ट्रोपैथी विधा से 300 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही उन्हें दवा वितरित की गई।
इस दौरान डा. संजीव सिंह, डा. संतोष कुमार, डा. जय प्रकाश विश्वकर्मा, डा. सुमेन्द्र, डा. डीके राय, डा. कविता आदि चिकित्सकों ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर अमित राठौर, रविन्द्र प्रजापति, अंश राय आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP