जौनपुर। नगर के अकबरपुर आदम-सरफराजपुर सीमा पर स्थित शराब की दुकान हटाने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टेªट पहुंचकर जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा। साथ ही आये दिन हो रही बदतमीजी को समाप्त करने के लिये दुकान को यहां से हटवाने की मांग किया।
 लोगों का आरोप है कि उक्त दुकान रसूलाबाद के नाम से स्वीकृत है जो अवैध रूप से अकबरपुर आदम-सरफराजपुर सीमा पर चलायी जा रही है। गांव की बहन-बेटियों का उधर से आना-जाना दुश्वार हो गया है, क्योंकि शराबियों द्वारा गन्दी टिप्पणियां की जाती हैं।
लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इस शराब के ठेके को नहीं बंद किया गया तो किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है। ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुये बिन्द समाज विकास संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व ग्राम प्रधान मीरपुर जयशंकर बिन्द ने जिला प्रशासन से मांग किया उस गांव में लाइसेंस ठेका चलाने का नहीं है लेकिन शराब माफिया पूरी तरह से मनमाने ढंग से चला रहे हैं जिसमें हल्का कुछ प्रशासनिक लोग भी संलिप्त हैं।
इस अवसर पर संगीता बिन्द, रूकमीणा बिन्द, गुड्डी, मंजू, शान्ति, कमला, सुनीता, नीलम ,गायत्री, फूलझरी, दुलारी, परिता, मेवाती, भानमती, गुड्डी, बेबी, किरण, मंता चौधरी, पंचम बिन्द, धर्मेन्द्र बिन्द, गज्जू बिन्द, संजय बिन्द, पंकज बिन्द, दिलीप बिन्द, सीनू गौतम, दशरथ बिन्द, मनोज, अखिल मौर्य, चन्दन गौतम, भारद्वाज सोनकर, बहादुर बिन्द, पुष्कर निषाद, मोलेन्दर बिन्द, पवनेश यादव, अरूण बिन्द, अरूण गौतम, मिण्टू सिंह, रामराजी, सुशीला, रियाज, सद्दाम, श्रीदेवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

DOWNLOAD APP