वाराणसी। कैण्ट बस स्टेशन के सामने फ्लाई ओवर निर्माण के दृष्टिगत निर्माण लोकल प्रशासन के निर्देश पर विभाग द्वारा 19 से 29 नवम्बर तक अंधरा पुल से कैण्ट बस स्टेशन का मार्ग ब्लाक कराया गया है।
इसी संदर्भ में आरक्षी अधीक्षक यातायात से हुई वार्ता के दृष्टिगत निगम व अनुबंधित बसों का संचालन मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये क्षेत्रीय प्रबन्धक वाराणसी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बताया कि गाजीपुर से वाराणसी आने वाली बसें आशापुर से संचालित होंगी। जौनपुर से वाराणसी आने वाली बसें गिलट बाजार से संचालित होंगी। मोहन सराय से वाराणसी आने वाली बसें कलेक्ट्री फार्म से संचालित होंगी।
आजमगढ़ से वाराणसी आने वाली बसें लालपुर से संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि जिन बसों के अपरिहार्य परिस्थितियों मंे डीजल लेने, टिकट/ईटीआईएस लेने, कैश जमा करने तथा बस के मरम्मत करवाने आदि के कार्य हेतु अन्दर आना आवश्यक है, वही बसें शहर के अन्दर से अपने डिपो या कार्यशाला में आयेंगी।





DOWNLOAD APP