• मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्रियों को ज्ञापन सौंप कार्यवाही करने की उठी आवाज
 लखनऊ। देवरिया में बीते 21 नवम्बर को प्रतिष्ठित व्यापारी संदीप जायसवाल को जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा सार्वजनिक स्थल पर अकारण पीटने, बाद में थाने ले जाकर पिटाई कराने और जबरन माफीनामा लिखवाये जाने को लेकर उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा गम्भीर हो गया।
 उक्त घटना की निन्दा करते हुये महासभा आक्रोशित है जिसका एक प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री सहित सरकार के तमाम मंत्रियों से मिलकर उक्त जिलाधिकारी की लिखित शिकायत किया।
 महासभा का प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल से मिलकर सभी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही देवरिया के जिलाधिकारी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने की मांग किया।

 ज्ञापनदेने वालों में लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अटल गुप्ता, उत्तर प्रदेश महिला महासभा की महामंत्री अनीता जायसवाल, आजमगढ़ निवासी अरविन्द जायसवाल व संत कबीरनगर के व्यवसायी मोती लाल जायसवाल सहित तमाम स्वजातीय लोग शामिल रहे।
 पत्रक लेते हुये उपरोक्त सभी ने इस मामले में शीघ्र कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। वहीं महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने तमाम न्यूज चैनलों पर नौकरशाही का जबरदस्त प्रहार किया।

DOWNLOAD APP